हिमाचल: इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने 1571 के अंतर से कांग्रेस को दी शिकस्त
हमीरपुर सीट से सिर्फ तीन उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे थे
By News Desk
On
Photo: चुनाव आयोग की वेबसाइट से
शिमला/दक्षिण भारत। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के आशीष शर्मा ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने 1571 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया।
बता दें कि हमीरपुर सीट से सिर्फ तीन उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे थे। कांग्रेस ने यहां डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को टिकट दिया था। वहीं, नन्दलाल शर्मा ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा था।भाजपा के आशीष शर्मा को 27041 वोट मिले हैं। कांग्रेस के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा ने 25470 वोट अपने नाम किए हैं। इस तरह 1571 वोटों के अंतर से यह सीट भाजपा की झोली में गई है।
निर्दलीय उम्मीदवार नन्दलाल शर्मा को सिर्फ 74 वोट मिले हैं। उनसे ज्यादा वोट नोटा को मिले हैं, जिस पर 198 मतदाताओं ने भरोसा जताया है।
हमीरपुर सीट पर मतगणना 9 राउंड में हुई थी। यहां शुरू से ही भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर थी। एक समय ऐसा भी आया, जब माना जा रहा था कि यहां नतीजा कांग्रेस के पक्ष में जाएगा। आखिरकार भाजपा उम्मीदवार यहां कामयाब रहे।
About The Author
Latest News
पूर्वी लद्दाख: सैनिकों की वापसी पूरी, दीपावली पर होगा मिठाइयों का आदान-प्रदान!
30 Oct 2024 18:37:12
जून 2020 में गलवान घाटी में हुई थी भीषण झड़प