उपचुनाव: मतभेद दूर करने के लिए येडीयुरप्पा और विजयेंद्र से मिलेंगे कुमारस्वामी

जद (एस) और भाजपा नेता रविवार तक उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला कर लेंगे

उपचुनाव: मतभेद दूर करने के लिए येडीयुरप्पा और विजयेंद्र से मिलेंगे कुमारस्वामी

Photo: hdkumaraswamy FB Page

हुब्बली/दक्षिण भारत। जद (एस) नेता निखिल कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि उनके पिता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी चन्नपटना विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतभेदों को दूर करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडीयुरप्पा और उनके बेटे एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येडीयुरप्पा से मुलाकात करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि जद (एस) और भाजपा नेता रविवार तक उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला कर लेंगे। निखिल ने बताया कि यह फैसला लिया गया है कि राजग का उम्मीदवार 13 नवंबर को होने वाला चन्नपटना विधानसभा उपचुनाव लड़ेगा।

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कुमारस्वामी के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद चन्नपटना सीट खाली हो गई थी।

निखिल ने कहा कि यह बिल्कुल साफ है कि राजग उम्मीदवार चन्नपटना से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय केंद्रीय और राज्य स्तर के भाजपा और जद (एस) नेताओं द्वारा लिया जाएगा।

उनके अनुसार, शनिवार शाम को कुमारस्वामी, येडीयुरप्पा, विजयेंद्र और राज्य स्तरीय भाजपा नेताओं के बीच बंद कमरे में बैठक होगी।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते निखिल ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों से जो भी छोटे-मोटे मुद्दे या भ्रम की स्थिति बनी हुई है, उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी
Photo: NIA
हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल के हर्मीस-900 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया
ये पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोले- 'यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ बनने के लिए भारत के पास है विश्वसनीयता'
जब तक आतंकी हमले बंद न करे पाक, न हो उसके साथ कोई बातचीत: फारूक अब्दुल्ला
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को कक्षा 8 से 10 की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोका
निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और हिंसा फैलाना अपराध हैं: प्रियंका वाड्रा
डिजिटल मंच और राष्ट्रीय सुरक्षा