कार्यों का समय पर पूरा होना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: दपरे महाप्रबंधक

निरीक्षण दल भूस्खलन वाले स्थान पर ट्रैक बहाल करने में हुई प्रगति की समीक्षा करेगा

कार्यों का समय पर पूरा होना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: दपरे महाप्रबंधक

जीएम निरीक्षण विशेष ट्रेन रविवार रात 11:55 बजे हुब्बली से रवाना होकर सोमवार सुबह 9 बजे गंतव्य पर पहुंची

हुब्बली/दक्षिण भारत। जीएम निरीक्षण विशेष ट्रेन रविवार रात 11:55 बजे हुब्बली से रवाना होकर सोमवार सुबह 9 बजे गंतव्य पर पहुंची। यह विशेष ट्रेन दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ महत्त्वपूर्ण निरीक्षण पहल का हिस्सा है।

Dakshin Bharat at Google News
ये पंक्तियां लिखे जाने तक तीन एजेंसियों के प्रतिनिधि साइट पर थे और किए जाने वाले कार्य का आकलन कर तकनीकी समाधान सुझा रहे थे। इस निरीक्षण का मकसद मैसूरु मंडल के येदकुमारी और कडागरवल्ली स्टेशनों के बीच चल रहे पुनर्स्थापन कार्यों की निगरानी करना है।

निरीक्षण दल भूस्खलन वाले स्थान पर ट्रैक बहाल करने में हुई प्रगति की समीक्षा करेगा और प्रक्रिया में सुरक्षा व दक्षता सुनिश्चित करेगा।

अरविंद श्रीवास्तव ने निरीक्षण के महत्त्व पर जोर देते हुए कहा, 'पुनर्स्थापन कार्यों की सुरक्षा और उनका समय पर पूरा होना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी टीम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उच्चतम मानकों को बनाए रखा जाए।'

बताया गया कि दक्षिण पश्चिम रेलवे सभी यात्रियों को सुरक्षित और विश्वसनीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बुनियादी ढांचे को बनाए रखने और सुधारने के लिए समर्पित है। निरीक्षण और बहाली की प्रगति पर अपडेट समय-समय पर साझा किए जाएंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download