यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय को नराकास से तृतीय पुरस्कार मिला
क्षेत्र प्रमुख राजेंद्र कुमार ने शील्ड एवं राजभाषा अधिकारी रेणुका एसएस ने प्रमाण-पत्र स्वीकार किया
By News Desk
On
Photo: Union Bank of India
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। नराकास (बैंक व बीमा) बेंगलूरु की ओर से आयोजित की गई 77वीं अर्ध वार्षिक बैठक के दौरान वर्ष 2023-24 में बेहतरीन राजभाषा कार्यान्वयन के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलूरु उत्तर को तृतीय पुरस्कार मिला है।
क्षेत्र प्रमुख राजेंद्र कुमार ने शील्ड एवं राजभाषा अधिकारी रेणुका एसएस ने प्रमाण-पत्र स्वीकार किया।बैठक में भारत सरकार के गृह मंत्रालय से उपनिदेशक अनिर्बान कुमार बिस्वास, केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के सत्यनारायण राजू, बैंक के कार्यपालक निदेशक अशोक चंद्र, आरबीआई नोट मुद्रण के प्रबंध निदेशक, क्षेत्रीय निदेशक सोनाली सेन गुप्ता एवं नराकास बेंगलूरु के सदस्य सचिव ई रमेश मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Latest News
पूर्वी लद्दाख: सैनिकों की वापसी पूरी, दीपावली पर होगा मिठाइयों का आदान-प्रदान!
30 Oct 2024 18:37:12
जून 2020 में गलवान घाटी में हुई थी भीषण झड़प