स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक में 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य पदक जीता

कुसाले ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में कुल 451.4 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया

स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक में 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य पदक जीता

Photo: kswapkusale FB account

चेटेउरॉक्स (फ्रांस)/दक्षिण भारत। भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को यहां चल रहे पेरिस ओलंपिक खेलों में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में पहला कांस्य पदक जीता, जिससे देश के कुल पदकों की संख्या तीन हो गई।

Dakshin Bharat at Google News
कुसाले ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में कुल 451.4 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि एक समय वे छठे स्थान पर थे।

28 वर्षीया मनु भाकर के शानदार प्रदर्शन के बाद यह पदक आया है, जिन्होंने सरबजोत सिंह के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था।

चीन की लियू युकुन ने स्वर्ण पदक जीता है। वहीं, यूक्रेन की सेरही कुलिश ने रजत पदक जीता है।

कोल्हापुर जिले के एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले कुसाले के परिवार ने उनकी सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वप्निल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे 'असाधारण' बताया और कहा कि वे इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं।

मोदी ने एक्स पर कहा, 'स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन खास है, क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है। वे इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download