शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया: बांग्लादेशी सेना प्रमुख
उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे भाषण के बाद स्थिति में सुधार होगा'
Photo: awamileague.1949 FB page
ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-ज़मान ने सोमवार को कहा कि उनके देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। देश चलाने के लिए एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा।
बांग्लादेशी सेना प्रमुख ने शेख हसीना के इस्तीफे के बाद दोपहर को राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह बात कही।जनरल ने कहा, 'मैं पूरी जिम्मेदारी ले रहा हूं।'
उन्होंने कहा, 'देश को बहुत नुकसान हुआ है, अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है, कई लोग मारे गए हैं। अब हिंसा रोकने का समय आ गया है।'
उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे भाषण के बाद स्थिति में सुधार होगा।'
उन्होंने कहा कि वे अंतरिम सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति से बात करेंगे। उन्होंने मुख्य विपक्षी दलों और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बातचीत की है।
उन्होंने कहा, 'यदि स्थिति बेहतर हो जाती है तो आपातकाल की कोई जरूरत नहीं है।' उन्होंने प्रतिज्ञा की कि नए अधिकारी कई सप्ताह तक चले घातक विरोध प्रदर्शनों के बाद सभी हत्याओं के लिए मुकदमा चलाएंगे।
उन्होंने कहा, 'अब छात्रों का काम शांत रहना और हमारी मदद करना है।'
स्थानीय मीडिया के अनुसार, शेख हसीना ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद राजधानी ढाका को छोड़ दिया है।
बताया गया कि वे और उनकी बहन गोनो भवन (बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। वे भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें ऐसा करने का अवसर नहीं मिल सका।
कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर दिल्ली रवाना हो गई हैं।