बांग्लादेश में उपद्रव आईएसआई की साजिश, माहौल शांत होते ही स्वदेश लौटेंगी शेख हसीना!
अवामी लीग बांग्लादेश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है
Photo: ISPROfficial1 FB page
कोलकाता/दक्षिण भारत। बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देकर भारत आईं शेख हसीना के बेटे साजिद वाजेद जॉय ने गुरुवार को कहा कि लोकतंत्र बहाल होते ही वे स्वदेश लौट जाएंगी। उन्होंने देश में जारी अशांति को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को जिम्मेदार ठहराया।
पीटीआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार में जॉय ने कहा कि हसीना निश्चित रूप से बांग्लादेश लौट जाएंगी, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वे एक सेवानिवृत्त या सक्रिय राजनेता के रूप में वापस आएंगी।उन्होंने यह भी कहा कि शेख मुजीब परिवार के सदस्य न तो अपने लोगों को छोड़ेंगे और न ही संकटग्रस्त अवामी लीग को मुश्किल में छोड़ेंगे।
उन्होंने अपनी मां की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भारत से अपील की कि वह अंतरराष्ट्रीय जनमत तैयार करने में मदद करे और बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली के लिए दबाव डाले।
जॉय ने कहा कि हां, यह सच है कि मैंने कहा था कि वे बांग्लादेश वापस नहीं लौटेगी, लेकिन देशभर में हमारे नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमलों के बाद पिछले दो दिनों में बहुत कुछ बदल गया है। अब हम अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे। हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा, 'अवामी लीग बांग्लादेश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है, इसलिए हम अपने लोगों से दूर नहीं जा सकते। लोकतंत्र बहाल होने के बाद वह निश्चित रूप से बांग्लादेश लौट आएंगी।'