बांग्लादेश में डकैतों ने मचाया आतंक, नई सरकार बोली- लोग टीम बनाकर खुद करें अपनी सुरक्षा
इलाकों में लूटपाट और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं
Photo: YunusCentre FB page
ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश में हिंसा और उपद्रव के बीच डकैतों ने आतंक मचा दिया है। इसके मद्देनजर देशभर के धार्मिक स्थलों से कहा गया है कि वे लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को इलाके में होने वाली डकैतियों के बारे में सचेत करें।
अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मनोनीत प्रो. डॉ. मुहम्मद यूनुस के तदर्थ कार्यालय ने ढाका में जारी एक चेतावनी संदेश में यह आह्वान किया। संदेश में स्थानीय लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपने जीवन और संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे आएं, क्योंकि एक समूह देश में अराजकता पैदा करने के लिए योजनाबद्ध तोड़फोड़ कर रहा है।संदेश में कहा गया है, 'आप (देशवासी) जानते हैं कि इलाकों में लूटपाट और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। हमें घबराए बिना एकजुट होना होगा।'
इसमें कहा गया है, 'हम लुटेरों और निहित स्वार्थी तत्त्वों के समूहों का उसी तरह विरोध करेंगे जिस तरह हम, भेदभाव-विरोधी छात्र-लोगों ने पिछले कुछ दिनों में विभिन्न धर्मों के लोगों के मंदिरों और घरों पर संभावित हमलों का विरोध किया और देश को निरंकुशता से मुक्त कराया।'
इसमें इलाके की सुरक्षा के लिए डकैती विरोधी समिति के रूप में कम से कम 20 लोगों की एक टीम बनाने का आग्रह किया गया। इसमें कहा गया है, 'हमें अपने जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पार्टियों और विचारों की परवाह किए बिना आगे आना होगा।'
इस मुद्दे पर (संबंधित इलाकों के कम से कम 3 जिम्मेदार युवाओं और बुजुर्गों के नाम) सभी के साथ चर्चा करनी होगी।