जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में 11 लोग घायल
भीड़भाड़ वाले बाजार के पास सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका
Photo: PixaBay
श्रीनगर/दक्षिण भारत। आतंकवादियों ने रविवार को शहर के बीच में एक भीड़भाड़ वाले बाजार के पास सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें कम से कम 11 नागरिक घायल हो गए।
यह हमला पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के पास आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र के एक कड़े सुरक्षा घेरे वाले परिसर के पास हुआ। हमला सुरक्षा बलों द्वारा श्रीनगर के खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराने के एक दिन बाद हुआ है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने टीआरसी के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर पर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा, 'हालांकि ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और सड़क किनारे जा गिरा, जिससे 11 लोग घायल हो गए।'
यह धमाका साप्ताहिक बाजार के नजदीक हुआ, जिसे रविवार बाजार के नाम से जाना जाता है। यहां हजारों लोग आते हैं। धमाके से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।
अधिकारी ने कहा कि यह हमला शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा कमांडर के खात्मे के बाद आतंकवादियों की हताशा का परिणाम है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की।
अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'पिछले कुछ दिनों से घाटी के कई हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में हैं। श्रीनगर में रविवार के बाजार में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता।'
उन्होंने कहा, 'सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, ताकि लोग बिना किसी भय के अपना जीवन जी सकें।'
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने ऐसे हमलों पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया है।
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने एक बयान में कहा, 'दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की दुर्भाग्यपूर्ण और वीभत्स घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ।'
उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस को ऐसे क्रूर और अमानवीय हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिएं, ताकि जनता स्वतंत्र रूप से और बिना किसी भय के घूम सके।'