हमने हरियाणा में 'खर्ची और पर्ची' को दफना दिया, झारखंड में भी यही करेंगे: मोदी
प्रधानमंत्री ने झारखंड के बोकारो में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया
Photo: @BJP4India X account
बोकारो/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के बोकारो में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है। छोटा नागपुर का यह पठार भी कह रहा है- 'रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-राजग सरकार।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा-राजग का यहां एक ही मंत्र है- हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड संवारेंगे। ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से 10 साल पहले, वर्ष 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, मैडम सोनियाजी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपए दिए थे। वर्ष 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली, आपने अपने इस सेवक मोदी को सेवा करने का मौका दिया और बीते 10 साल में हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक दिए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का घर मिले, शहरों-गांवों में अच्छे रास्ते बनें, बिजली-पानी मिले, इलाज की सुविधा हो, पढ़ाई की सुविधा हो, सिंचाई के लिए पानी मिले, बुढ़ापे में दवाई मिले, लेकिन झामुमो सरकार के पिछले पांच साल में आपके हक की ये सुविधाएं झामुमो और कांग्रेस के लोगों ने लूट लीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप मुट्ठीभर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। अब आपने भाजपा-राजग सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे। आपके हक का पैसा आप पर ही खर्च होगा, आपके लिए खर्च होगा, आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे झारखंड के किसानों के बैंक खातों में भेजते हैं और पूरे के पूरे उन्हें मिलते हैं। ऐसे ही हाईवे, रेलवे और एयरपोर्ट के कितने ही काम होते हैं, जिस पर केंद्र सरकार सीधे खर्च करती है, किसी को बीच में से कट करने का मौका ही नहीं मिलता। झारखंड में भी हमारी सरकार ने लाखों करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा-राजग सरकार नए उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। हम झारखंड में बंद पड़े पुराने कारखाने भी खुलवा रहे हैं। सिंदरी का खाद कारखाना भी तो पहले की सरकारों की कुनीति की वजह से बंद हो गया था। हमने खाद कारखाने को शुरू करवाया। इससे झारखंड के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने हरियाणा में 'खर्ची और पर्ची' दोनों को दफना दिया है। हम झारखंड में भी यही करेंगे। यहां झामुमो-कांग्रेस ने जो पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है, उन सब पर प्रहार किया जाएगा। ऐसे सभी लोगों को पाताल में से भी ढूंढ़कर जेल भेज दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड की हमारी बहन-बेटियों का जीवन आसान हो, यह मेरी प्राथमिकता है। हमारी सरकार की योजनाओं से बहनों को शौचालय मिले, बैंक में खाते खुले, गर्भावस्था के दौरान सीधे उनके खाते में पैसा पहुंचा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब झारखंड भाजपा ने यहां 'गोगो दीदी योजना' का वादा किया है। झारखंड की मेरी माताओं-बहनों को यह मोदी की गारंटी है कि सरकार बनने के बाद 'गोगो दीदी योजना' लागू हो जाएगी। इस योजना से हमारी माताओं-बहनों के बैंक खातों में सीधे पैसे जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड के तेज विकास के लिए 'सबका प्रयास' यानी सभी की सामूहिक शक्ति लगनी बहुत जरूरी है। इसलिए आप सभी को कांग्रेस-झामुमो की एक बहुत बड़ी साजिश से सतर्क रहना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से एससी/एसटी/ओबीसी की एकजुटता की घोर विरोधी रही है। आजादी के बाद जब तक एससी समाज बिखरा रहा, एसटी समाज बिखरा रहा, ओबीसी समाज बिखरा रहा, कांग्रेस मजे से केंद्र में सरकारें बनाती रही। जैसे ही ये समाज एकजुट हुए, कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई।