भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे: शाह

अमित शाह ने झारखंड के छतरपुर में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे: शाह

Photo: @BJP4India X account

छतरपुर/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के छतरपुर में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। कांग्रेस के सांसद के घर से 300 करोड़ से ज्यादा रुपए पकड़े गए थे, जिसे गिनने के लिए आईं मशीनें थक गई थीं।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि यह रुपया आपका है। झारखंड के युवाओं व गरीबों का है, जिसे ये कांग्रेसी खा गए। आप प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दें, हम भ्रष्टाचार करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे डाल देंगे।

शाह ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी है। जब-जब कांग्रेस शासन में आई, पिछड़ों के साथ अन्याय किया। साल 1950 में काका कालेलकर कमीशन बना, जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस सरकारों द्वारा रद्द कर​ दी गई। 

शाह ने कहा कि पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मंडल कमीशन बना। इंदिरा गांधी ने राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया और केंद्रीय संस्थानों में पिछड़ों को आरक्षण देने में कांग्रेस ने वर्षों लगा दिए। 

शाह ने कहा कि साल 2014 में आपने नरेंद्र मोदी सरकार बनाई। मोदी ने केंद्र की सभी नौकरियों व परीक्षाओं में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया।

शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के दौरान युवाओं से वादा किया था कि 'हम आपको बेरोजगारी भत्ता देंगे', लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया। हम कह रहे हैं कि हर युवा साथी को प्रतिमाह 2,000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। हर साल 1 लाख रोजगार सृजित करेंगे और 2 लाख 87 हजार रिक्त पदों को पारदर्शी तरीके भरा जाएगा।

शाह ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे। घुसपैठियों द्वारा आदिवासी बेटियों से शादी कर उनकी जमीन हड़पने का काम भी हम कानून में बदलाव करके बंद करवाएंगे। रोटी, माटी और बेटी तीनों की सुरक्षा भाजपा करेगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download