कर्नाटक सरकार ने अभूतपूर्व स्तर पर काम किया, उपचुनाव में लोग वोट देंगे: कांग्रेस
'यह एक ऐसी सरकार है, जिसने अपने वादे पूरे किए हैं'
Photo: IndianNationalCongress FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि कर्नाटक में उसकी सरकार ने अपने वादे पूरे किए हैं और लोगों के लिए अभूतपूर्व समृद्धि लाई है। साथ ही उसने विश्वास जताया कि लोग आगामी उपचुनावों में पार्टी को वोट देंगे।
कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा कि मई 2023 में पार्टी कर्नाटक के लोगों के पास पांच गारंटियों के साथ गई, जो राज्य के लोगों को समृद्धि, समानता और न्याय हासिल करने में मदद करेंगी।उन्होंने दावा किया कि अपने 18 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने अभूतपूर्व स्तर पर काम किया है।
In May 2023, @INCIndia went to the people of Karnataka with five Guarantees that would help the people of the state achieve prosperity, equity, and justice. Eighteen months into its tenure, the Congress Government has delivered on an unprecedented scale.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 12, 2024
1. Gruha Lakshmi -…
मई 2023 में, कांग्रेस कर्नाटक के लोगों के पास पांच गारंटियां लेकर गई थी, जो राज्य के लोगों को समृद्धि, समानता और न्याय प्राप्त करने में मदद करेंगी। अपने कार्यकाल के 18 महीनों में, कांग्रेस सरकार ने अभूतपूर्व पैमाने पर काम किया है।
यह एक ऐसी सरकार है, जिसने अपने वादे पूरे किए हैं और अपने लोगों के लिए अभूतपूर्व समृद्धि लाई है। कर्नाटक के लोग गारंटी के लिए वोट करेंगे और आगामी उपचुनावों में कांग्रेस को वोट देंगे।