एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस के संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया महत्त्वपूर्ण बयान
सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदाता सभी जरूरतों को पूरा करने की प्रक्रिया में है
By News Desk
On
Photo: JMScindia FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्टारलिंक को भारत में सेवाओं के लिए लाइसेंस पाने के लिए सभी मानदंडों का पालन करना होगा।
मंत्री ने कहा कि सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदाता सभी जरूरतों को पूरा करने की प्रक्रिया में है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें लाइसेंस मिल जाएगा।सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, 'उन्हें (स्टारलिंक को) लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा।'
उन्होंने कहा, 'आपको इसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी देखना होगा। वे ऐसा करने की प्रक्रिया में हैं। एक बार सभी आवश्यकताएं पूरी हो जाने के बाद उन्हें लाइसेंस मिल जाएगा।'
वे स्टारलिंक के लाइसेंस की स्थिति पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
वर्तमान में, सरकार ने भारती समूह समर्थित वनवेब और जियो-एसईएस संयुक्त उद्यम, जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस को लाइसेंस जारी किया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
'आओ, सवारें बच्चों का कल' कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी प्रेरणा
23 Nov 2024 13:37:10
जू गादिया ने स्कूल के बच्चों को बड़े होकर अपने व्यवसाय के साथ समाज की सेवा करने की प्रेरणा दी...