खरगे के 'खटाखट' वादे वाले नेता ऐसे वादे करते हैं, जो पूरे ही नहीं होते: शाह

अमित शाह ने महाराष्ट्र के शिराला में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

खरगे के 'खटाखट' वादे वाले नेता ऐसे वादे करते हैं, जो पूरे ही नहीं होते: शाह

Photo: @BJP4India X account

शिराला/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के शिराला में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 20 तारीख को पूरे महाराष्ट्र में मतदान होना है और आप लोगों को इसमें निर्णायक भूमिका लेनी है। मैं डेढ़ महीने पहले महाराष्ट्र का दौरा कर रहा था। हर जगह एक ही बात है। लोग कह रहे हैं कि महायुति की सरकार बनानी है। केंद्र में भाजपा की सरकार है। राज्य में राजग की सरकार बना दीजिए। ये दोनों मिलकर महाराष्ट्र को नंबर 1 राज्य बनाने का काम करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने इसी संकल्प पर अडिग हैं। आपको आने वाले चुनावों की जिम्मेदारी लेनी होगी। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि विकास की यात्रा जारी रहे।

शाह ने कहा कि मोदी वक्फ बोर्ड में बदलाव का बिल लाए और विपक्ष उसका विरोध कर रहा है। कर्नाटक के वक्फ बोर्ड ने पूरे गांव को, मंदिर और किसानों की जमीन समेत, वक्फ की संपत्ति घोषित कर दिया। मैं पवार साहब, उद्धवजी से पूछता हूं, आप वक्फ का विरोध करेंगे? अगर अघाड़ी की सरकार आ गई तो ये किसानों की जमीन वक्फ के नाम कर देंगे।

शाह ने कहा कि 500 साल से प्रभु श्रीराम टेंट में बैठे थे। कांग्रेस पार्टी राम मंदिर को अटका रही थी, लटका रही थी। मोदी आए और पांच साल में ही उन्होंने भूमिपूजन भी किया, कंस्ट्रक्शन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। हमने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी बनाया और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। इसको कोई नहीं रोक सकता।

शाह ने कहा कि मैं शरद पवार से पूछना चाहता हूं, साल 2004-14 तक आपकी अघाड़ी की सरकार थी। आपने महाराष्ट्र के लिए क्या किया? वे हिसाब नहीं देंगे। 10 साल में अघाड़ी की सरकार ने महाराष्ट्र को 1.91 हजार करोड़ रुपए दिए। वहीं, 2014-24 के बीच, मोदी ने महाराष्ट्र को 10 लाख 15 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। इससे चौतरफा विकास हुआ है।

शाह ने कहा कि ये कश्मीर हमारा है या नहीं, आप हमें बताइए? धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं? ये कांग्रेस, एनसीपी, नकली शिवसेना ... कहते हैं कि कश्मीर से धारा 370 नहीं हटनी चाहिए। ये अघाड़ी वाले न देश को सुरक्षित कर सकते हैं, न देश का सम्मान बढ़ा सकते हैं। अगर यह काम करना है तो मोदी का हाथ मजबूत करना होगा। आप यहां महायुति को जिताते हैं तो इसका मतलब है कि देश की जनता मोदी के साथ है।

शाह ने कहा कि खरगे ने कांग्रेसियों से कहा है कि वादा जरा संभाल कर करें। खरगे साहब, आपके 'खटाखट' वादे करने वाले नेता ऐसे वादे करते हैं, जो पूरे ही नहीं होते। कर्नाटक में नहीं हुए, हिमाचल में नहीं हुए, तेलंगाना में नहीं हुए। वहीं, मोदी जो भी वादा करते हैं, पूरा करते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं' तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं'
Photo: officialsenthilbalaji FB Page
अनूठे और नए कलेक्शन के साथ आ रही ​हाई लाइफ प्रदर्शनी
कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है: मोदी
झारखंड में यूसीसी जरूर आएगी, आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा: शाह
एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस के संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया महत्त्वपूर्ण बयान
कर्नाटक सरकार ने अभूतपूर्व स्तर पर काम किया, उपचुनाव में लोग वोट देंगे: कांग्रेस
हंसाकर लोटपोट करने वाली इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, अक्षय समेत वापसी करेगी 'ख़ास' तिकड़ी?