ज़ीस इंडिया ने बेंगलूरु में अपना ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर शुरू किया

इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और बीटी मंत्री प्रियांक खरगे ने उद्घाटन किया

ज़ीस इंडिया ने बेंगलूरु में अपना ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर शुरू किया

कंपनी का लक्ष्य साल 2028 तक मौजूदा कार्यबल को दोगुना करना है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। ऑप्टिक्स और ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स में विश्व स्तर पर मशहूर कंपनी ज़ीस के ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) का सोमवार को बेंगलूरु में कर्नाटक के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और बीटी मंत्री प्रियांक खरगे ने उद्घाटन किया। कंपनी ने बताया कि यह भारत में डिजिटल परिवर्तन, अनुसंधान और नवाचार प्रयासों को और ज्यादा मजबूत करने के लिए महत्त्वपूर्ण विस्तार है।

Dakshin Bharat at Google News
ज़ीस इंडिया ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर टेक्नोलॉजी समाधानों को आगे बढ़ाने और कंपनी की वैश्विक अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं का विस्तार करने के लिए प्रतिभाओं को मंच देगा। यह परिसर 43,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। इसमें 600 से ज्यादा कर्मचारियों के काम करने की सुविधा होगी। कंपनी का लक्ष्य साल 2028 तक मौजूदा कार्यबल को दोगुना करना है।

इस अवसर पर मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, 'भारत में ज़ीस की यात्रा एक प्रमुख वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में हमारे देश की ताकत का प्रमाण है। भारत में अब 4,000 से ज्यादा जीसीसी हैं, जिनमें से अकेले कर्नाटक में 38 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। राज्य में एग्रीटेक, एयरोस्पेस और टेक्नोलॉजी सहित विविध क्षेत्रों में विकास को गति देने की क्षमता है। मैं सार्वजनिक-निजी भागीदारी के सकारात्मक नतीजों को देखकर उत्साहित हूं।'

ज़ीस इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी धवल राडिया ने कहा, 'यह केंद्र हमारे बढ़ते वैश्विक परिचालन के डिजिटल परिवर्तन को गति देगा। साथ ही, भारत में ज़ीस के विकास के लिए एक ठोस आधार तैयार करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download