आईटीआई लि. भारतनेट के तीन पैकेजों के लिए एल1 के तौर पर उभरी
कुल 4559 करोड़ रु. की लगाई बोली
हाल में 1,00,000 सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम की आपूर्ति और इंस्टॉलेशन ऑर्डर मिला था
बेंगलूरु/नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रमुख दूरसंचार विनिर्माण कंपनी आईटीआई लिमिटेड अपने कंसोर्टियम भागीदार के साथ भारतनेट चरण-3 प्रोजेक्ट के पैकेज संख्या 15 के लिए सबसे कम बोलीदाता (एल1) के तौर पर उभरी है। इसमें अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर शामिल हैं। इसका ऑर्डर मूल्य 1,537 करोड़ रुपए है।
आईटीआई लि. 7 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में पैकेज संख्या 8 के लिए और पश्चिम बंगाल तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पैकेज संख्या 9 के लिए 3022 करोड़ रुपए के ऑर्डर मूल्य के साथ एल1 के रूप में उभरी है। इसके साथ ही आईटीआई लि. तीन पैकेजों (8, 9, और 15) के लिए एल1 के रूप में उभरी है, जिससे कुल ऑर्डर मूल्य 4,559 करोड़ रुपए हो गया है।भारतनेट चरण-3 प्रोजेक्ट को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 16 पैकेजों में विभाजित किया गया है। बीएसएनएल ने भारतनेट चरण-3 प्रोजेक्ट के मिडिल माइल नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, निर्माण, इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन, संचालन और मैंटिनेंस के लिए डीबीओएम मॉडल पर निविदाएं आमंत्रित की थीं।
इस अवसर पर आईटीआई लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश राय ने कहा, 'हम अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में भारतनेट चरण-3 प्रोजेक्ट के एक और पैकेज के लिए एल1 के रूप में उभरने पर बहुत खुश हैं। यह आईटीआई के लिए महत्त्वपूर्ण मोड़ होगा और मेरी पूरी टीम कंपनी को और भी अधिक सफल बनाने के लिए उत्साहित है।'
राय ने कहा, 'अंडमान और पूर्वोत्तर जैसे दुर्गम इलाकों में भारतनेट प्रोजेक्ट के तीन बड़े पैकेजों के लिए एल1 का उभरना न केवल रोमांचक है, बल्कि कंपनी के लिए कई चुनौतियां भी खड़ी करता है। मेरी टीम इसे पूरा करने के लिए प्रेरित है। आईटीआई लि. ने रक्षा और भारतनेट प्रोजेक्ट्स के लिए पूरे भारत में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को क्रियान्वित करने में व्यापक अनुभव हासिल किया है।'
हाल में आईटीआई लि. को बीआरईडीए से बिहार सरकार को 1,00,000 सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम की आपूर्ति और इंस्टॉलेशन के लिए 300 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।