टीपीएफ बेंगलूरु वेस्ट ब्रांच ने 'संडेज़ इन फनवेज़' के तहत आयोजन किया

कौशल खटेड ने अपने अनोखे अंदाज में कमेंट्री की

टीपीएफ बेंगलूरु वेस्ट ब्रांच ने 'संडेज़ इन फनवेज़' के तहत आयोजन किया

प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और आयोजन में हास्य और जोश का समावेश किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। टीपीएफ बेंगलूरु वेस्ट ब्रांच ने रविवार को 'संडेज़ इन फनवेज़' सीरीज़ के अंतर्गत टीपीएफ कनेक्ट एंड कॉलेबोरेशन 2024 का आयोजन स्पोर्टिंगो, आरआर नगर में किया।

Dakshin Bharat at Google News
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। इसके बाद टीपीएफ बेंगलूरु वेस्ट के अध्यक्ष ललित बेगानी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने सदस्यों को आगामी टीपीएफ इवेंट्स के बारे में जानकारी दी और अधिकाधिक संख्या में जुड़ने की प्रेरणा दी। इसके बाद सदस्यों ने अपना परिचय दिया और अपने इंटरेस्ट्स और हॉबीज़ साझा किए, जिससे आपसी जुड़ाव और नेटवर्किंग का माहौल बना।

दक्षिण ज़ोन अध्यक्ष विक्रम कोठारी ने टीपीएफ की विभिन्न परियोजनाओं और उद्देश्यों के बारे में जानकारी साझा की। दक्षिण ज़ोन मंत्री भरत भंसाली, दक्षिण ज़ोन पूर्व मंत्री श्रवण सियाल और टीपीएफ उपाध्यक्ष संजय मालू ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बनाया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण खेलकूद का आयोजन रहा, जिसमें टीपीएफ के मंत्री कौशल खटेड ने अपने अनोखे अंदाज में कमेंट्री की। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और आयोजन में हास्य और जोश का समावेश किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में टीपीएफ के कोषाध्यक्ष आशुतोष नाहर, सहमंत्री दीक्षा जैन, संयोजक विशाल जैन और निहाल बैद की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण रही। आयोजन में 50 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने खेलकूद का आनंद लिया और रविवार को यादगार बनाया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download