संभल प्रशासन 24 नवंबर की हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर लगाएगा
400 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है
Photo: districtmagistratesambhal FB Page
संभल/दक्षिण भारत। संभल प्रशासन ने गुरुवार को कहा कि वह 24 नवंबर की हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर लगाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने बताया, 'हम संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर लगाएंगे ... पूरी संभावना है कि आज ऐसा किया जाए।'उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने पिछले महीने एक स्थानीय मस्जिद में सर्वेक्षण को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में 400 से अधिक लोगों की पहचान की है और अब तक 32 को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा, 'दोपहर 3 बजे शांति समिति की बैठक होगी और हम सभी के साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हम अभी इसे (पोस्टर) डिज़ाइन कर रहे हैं। इसे आज अंतिम रूप दिया जाएगा। 400 लोगों की पहचान की गई है। गिरफ़्तार किए गए लोगों को छोड़कर पोस्टर लगाए जाएंगे।'
उत्तर प्रदेश सरकार ने 27 नवंबर को कहा था कि वह संभल हिंसा में शामिल लोगों से सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई कराएगी और उनकी तस्वीरें सार्वजनिक दीवारों पर प्रदर्शित करेगी।
संभल पुलिस ने हिंसा में कथित रूप से शामिल लोगों की कई तस्वीरें पहले ही जारी कर दी हैं। इन तस्वीरों में नौ लोगों की पहचान हो गई है और लोगों से उन लोगों की पहचान करने में मदद मांगी गई है जिनके चेहरे पर नकाब है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने पहले कहा था, 'उनकी गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने पर इनाम की भी घोषणा की जा सकती है।'
साल 2020 में, सरकार ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान कथित तौर पर हिंसा से जुड़े व्यक्तियों के पोस्टर लगाए थे। बाद में अदालत के आदेश के बाद पोस्टर हटा दिए गए थे।