ईवीएम विरोध: फडणवीस ने कांग्रेस से चुनावी हार पर अपने भीतर झांकने को कहा
फडणवीस ने यह भी कहा कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब देगी
Photo: devendra.fadnavis FB Page
नागपुर/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कांग्रेस से आत्मचिंतन करने और विभिन्न चुनावों में पार्टी की हार के लिए दूसरों पर दोष मढ़ना बंद करने को कहा।
उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस आत्मचिंतन नहीं करेगी और दूसरों पर दोषारोपण करना बंद नहीं करेगी, तब तक चुनावों में उसकी हार होती रहेगी।फडणवीस ने यह भी कहा कि सरकार विधानसभा में विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब देगी, बशर्ते वे मुद्दों का राजनीतिकरण न करें।
इससे पहले, विपक्षी सदस्यों ने नागपुर में विधान भवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया और राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ नारे लगाए।
फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, 'जब भी कांग्रेस पार्टी हारती है तो वह आत्मनिरीक्षण करने के बजाय दूसरों पर दोष मढ़ती है। जब तक वे आत्मनिरीक्षण नहीं करेंगे, वे हारते रहेंगे।'
एक दिन पहले फडणवीस ने कहा था कि विपक्ष को मीडिया के माध्यम से बोलने के बजाय विधानमंडल में मुद्दे उठाने चाहिएं, जिस पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने उन्हें फटकार लगाई थी।
दानवे ने कहा था कि विपक्ष चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन उम्मीद है कि सरकार झूठ नहीं बोलेगी।