'ट्रंप टैरिफ' से भड़का चीन, दे दी यह चेतावनी
कहा- अमेरिकी पक्ष गलत रास्ते पर जाने पर तुला हुआ है

Photo: PixaBay
बीजिंग/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी के बाद, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने वाशिंगटन को व्यापार प्रतिबंधों के चक्र में प्रवेश करने के खिलाफ चेतावनी दी है।
आरटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ़्ते, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दुनियाभर से आयात पर नए टैरिफ़ लगाने की घोषणा की, जिसमें चीनी सामानों पर 34 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है। जवाब में, बीजिंग ने अमेरिकी निर्यात पर आनुपातिक 34 प्रतिशत टैरिफ़ वृद्धि के साथ जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है, जिससे ट्रंप ने इसे और बढ़ाने की धमकी दी है।बीजिंग ने बढ़ते व्यापार युद्ध की निंदा करते हुए इसे 'आर्थिक धौंस' बताया तथा वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को चीन के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए कड़े जवाबी कदम उठाने का वादा किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'यदि अमेरिकी पक्ष गलत रास्ते पर जाने पर तुला हुआ है तो चीन अंत तक लड़ेगा।'
ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ का बचाव किया है, जो सभी देशों से आयात पर 10 प्रतिशत से 49 प्रतिशत तक है। इसे अमेरिकी व्यापार घाटे को खत्म करने के लिए एक आवश्यक कदम बताया है। उनका तर्क है कि टैरिफ अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए विदेशी वस्तुओं को कम आकर्षक बना देंगे, जबकि अंतरराष्ट्रीय भागीदारों पर अमेरिकी निर्यात के लिए अपने बाजार खोलने का दबाव होगा।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने चेतावनी दी कि न केवल चीन, बल्कि कोई भी देश जो जवाबी कार्रवाई करने की हिम्मत करेगा, उस पर तुरंत नए और काफी अधिक टैरिफ लगाए जाएंगे।
About The Author
Related Posts
Latest News
