फ्रीडम पार्क में गूंजा 'नवकार मंत्र' नमो अरिहन्ताणं ...

पूरी श्रद्धा व आस्था से किया जाप

फ्रीडम पार्क में गूंजा 'नवकार मंत्र' नमो अरिहन्ताणं ...

संतों के सान्निध्य में मनाया गया 'जीतो' का विश्व नवकार महामंत्र दिवस

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीताे) द्वारा बुधवार काे विश्व शांति हेतु शहर के फ्रीडम पार्क में पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ सामूहिक जैन नवकार महामंत्र दिवस का आयाेजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने उपस्थित हाेकर पूरे अनुशासन में कतारबद्ध बैठकर नवकार मंत्र का जाप कर विश्वशांति, करुणा और एकता का संदेश दिया। 

Dakshin Bharat at Google News
यह आयाेजन विश्व के 108 देशाें और भारत के 6000 से अधिक स्थलाें पर एक साथ, एक समय पर आयाेजित हुआ जिसमें कराेड़ाें श्रद्धालुओं ने नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप किया। नवकार महामंत्र का जाप बुधवार काे एक मंच, एक मंत्र, एक भावना, एक श्रद्धा के साथ समग्र विश्व में गूंजा और इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठ पर दर्ज हाे गया।

फ्रीडम पार्क में हुआ मुख्य आयोजन

जीताे के साउथ व नार्थ चैप्टर के प्रयासाें से शहर में विराजित विभिन्न साधु साध्वियाें के सान्निध्य में मुख्य रूप से फ्रीडम पार्क में संताें के मंगलाचरण के साथ जाप अनुष्ठान प्रारंभ हुआ्। इसके साथ ही शहरभर में वीवी पुरम स्थित महावीर धर्मशाला व संभवनाथ जैन मंदिर, भगवान महावीर राेड स्थित गणेश बाग, यशवंतपुर स्थित मेवाड़ भवन, जयनगर स्थित धर्मनाथ जैन मंदिर, हनुमंतनगर स्थित वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ भवन, राजराजेश्वरीनगर स्थित तेरापंथ भवन, विल्सन गार्डन स्थित खंडेलवाल दिगंबर जैन मंदिर, विजयनगर स्थित अर्हम भवन, व्हाइटील्ड स्थित ज्ञानाेदय दिगम्बर मंदिर, सेपिंग्स राेड स्थित हीराबाग स्थानक, बसवनगुड़ी स्थित विमलनाथ जैन मंदिर के अलावा अन्य 30 धार्मिक स्थलाें पर आसपास के लाेगाें ने बड़ी संख्या में उपस्थित हाेकर विभिन्न साधु- साध्वियाें के सान्निध्य में सुबह नवकार मंत्र का जाप किया।

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयाेजित मुख्य समाराेह में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और नवकार मंत्र का जाप किया। उन्हाेंने इसे विश्वशांति और आध्यात्मिक एकता का प्रेरक प्रयास बताते हुए सभी देशवासियाें काे संबाेधित करते हुए जैन धर्म के बारे में बताया व नवकार की महिमा का वर्णन किया। प्रधानमंत्री के संबाेधन का देश भर में लगभग 6 हजार से अधिक जाप केन्द्राें पर सीधा प्रसारण किया गया।  

विशेष डाक टिकट का हुआ आयोजन

इस आयाेजन काे स्मरणीय और ऐतिहासिक बनाने के लिए नवकार दिवस पर बेंगलूरु के चीफ पाेस्ट मास्टर जनरल ऑफ कर्नाटक एस. राजेंद्र कुमार, दक्षिण पश्चिम रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य महेन्द्र सिंघी, महावीर कुंदुर, डीआरयूसीसी सदस्य अश्विन सेमलानी सहित साउथ और नार्थ चैप्टर के चेयरमैन व अन्य पदाधिकारियाें ने नवकार मंत्र शीर्षक से एक विशेष डाक टिकट का विमाेचन किया। इस माैके पर जैन धर्म के विभिन्न सम्प्रदायाें के प्रतिनिधियाें व सभा संस्था के प्रमुख
पदाधिकारियाें ने जीताे के पदाधिकारियाें के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ
किया। आयाेजन की सफलता में जीताे के सभी प्रबंध समिति, लेडीज़ विंग, यूथ विंग के पदाधिकारियाें एवं समाज के विभिन्न संघ-संस्थाओं के प्रतिनिधियाें का विशेष सहयाेग रहा। 

बेंगलूरु नाॅर्थ चैप्टर के चेयरमैन विमल कटारिया, साउथ चैप्टर के चेयरमैन रणजीत साेलंकी ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम में बारे में जानकारी दी। नार्थ चैप्टर के महामंत्री विजय सिंघवी एवं साउथ चैप्टर के महामंत्री नितिन लूनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयाेजक महेन्द्र रांका, दिनेश खिंवेसरा, सहसंयाेजक प्रवीण चाैहान, महावीर दांतेवाड़िया के पूरे समर्पण से आयाेजन की व्यवस्थाएं संभाली। 

कार्यक्रम का संचालन मीठालाल पावेचा ने किया। कार्यक्रम के अंत में संताें ने मंगलपाठ प्रदान किया। जीताे की ओर से मुख्य साैजन्यकर्ता माइक्राे प्रिंट और पैक कम्पनी व सहसाैजन्यकर्ता वन साेर्स व एमके सिल्क एंड सारीज प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियाें का सम्मान किया गया।

जीतो ने भारत सरकार से की अपील

इस अवसर पर जीताे द्वारा भारत सरकार से 9 अप्रैल काे नवकार दिवस’ के रूप में आधिकारिक मान्यता देने की अपील की गई, जिससे यह दिन सदैव आध्यात्मिक ऊर्जा, शांति और एकता का प्रतीक बना रहे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download