लंदन में बोले राहुल- 10 साल तक सत्ता ने घमंड पैदा कर दिया, इसलिए हारे लोकसभा चुनाव
लंदन में बोले राहुल- 10 साल तक सत्ता ने घमंड पैदा कर दिया, इसलिए हारे लोकसभा चुनाव
लंदन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंदन में एक कार्यक्रम में स्वीकार किया है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी की हार का एक कारण घमंड भी था। राहुल ने लंदन के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटजिक स्टडीज में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2014 के आम चुनावों में पार्टी की जो हार हुई, उससे सबक सीखा है। इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि 10 साल तक लगातार सत्ता में रहने के कारण उसमें ‘एक हद तक दंभ’ की भावना आ गई थी। उस वजह से पार्टी की 2014 में शिकस्त हुई।
इन दिनों रहुल विदेश गए हुए हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। वे इन कार्यक्रमों के मंच पर मोदी सरकार को लेकर कई सवाल उठा चुके हैं। हालांकि इस दौरान राहुल कुछ ऐसा भी कह गए जिसके बाद भारत में ही उनका काफी विरोध होने लगा। उन्होंने लंदन में स्वीकार किया है कि कांग्रेस जिन वजहों से पिछला आम चुनाव हारी, उनमें से पार्टी का ‘घमंड’ भी एक है।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अगला चुनाव काफी दिलचस्प होगा। उन्होंने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पूर्व विपक्ष में एकता कायम हुई तो भाजपा की सीटें घट जाएंगी। उन्होंने कहा है कि भारत में नौकरियों का संकट है। राहुल बोले, भारत नौकरियां देकर ही अपना कद बढ़ा सकता है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से कर डाली। यह अरब देशों में सक्रिय एक संगठन है जिस पर कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं। राहुल ने जर्मनी में एक कार्यक्रम में बेरोजगारी और आतंकी संगठन आईएसआईएस को जोड़ा था। उनके इस बयान का भारत में काफी विरोध हुआ।
ये भी पढ़िए:
– यह बॉलीवुड एक्ट्रेस क्यों बेच रही है सब्जियां, किस वजह से हुआ ऐसा हाल?
– नाले की गैस से बदली चायवाले की किस्मत, 4 गुना तक बढ़ गई कमाई
– कैंसर से बचना चाहते हैं तो जरूर करें इन 5 पत्तियों का सेवन
– जानें: पासवर्ड चुराने पर 3 साल की सजा, पेनड्राइव से कम्प्यूटर डेटा नष्ट होने पर 5 करोड़ जुर्माना!