बिना पानी की मछली की तरह तड़प रहे केजरीवाल : मिश्रा
बिना पानी की मछली की तरह तड़प रहे केजरीवाल : मिश्रा
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविन्द केजरीवाल पर लगातार हमले जारी रखते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बिना पानी की मछली की तरह त़डप रहे हैं। केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की विदेश यात्रा का ब्यौरा सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर छह दिन तक अनशन करने वाले मिश्रा मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई। मिश्रा ने सोमवार को अपना अनशन समाप्त किया था। मिश्रा ने दावा किया कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और दो विधायकों के खिलाफ अकाट्य सबूत केंद्रीय जांच एजेंसी को दिए। यह सबूत कई फर्जी कंपनियों के साथ उनके कथित संबंधों के सिलसिले में दिए गए। मिश्रा ने हालांकि उन दो विधायकों के नाम नहीं जाहिर किए जिनके खिलाफ उन्होंने सबूत दिए हैं। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, एक शख्स जो देश की भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ जंग के वादे पर सवार होकर आया था, छोटे-छोटे स्त्रोतों से मिले चंदे से चुनाव ल़डने की बात करता था वह आज बेपर्दा हो गया। उन्होंने काले धन के इस्तेमाल से आम आदमी पार्टी को चलाने की कोशिश की।