ओडिशा: बीजद के मंत्री ने की वोट के लिए नकद इनाम की घोषणा, विपक्ष ने दर्ज कराई शिकायत
ओडिशा: बीजद के मंत्री ने की वोट के लिए नकद इनाम की घोषणा, विपक्ष ने दर्ज कराई शिकायत
भुवनेश्वर/भाषा। ओडिशा में विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने राज्य के कानून मंत्री प्रताप जेना की, बीजद प्रत्याशी के लिए सर्वाधिक वोट दिलाने वाली पंचायत को नकद इनाम देने की कथित घोषणा करने के लिए जमकर आलोचना की।
गौरतलब है कि मंत्री ने कथित तौर पर कहा था कि सालीपुर विधानसभा सीट के बीजद उम्मीदवार को जिस पंचायत से अधिकतम वोट मिलेंगे, उस पंचायत को नकद इनाम दिया जाएगा।मंत्री की 35 लाख रुपए का इनाम देने की ‘घोषणा’ का एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मंत्री पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से शिकायत की और जेना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
कांग्रेस ने भी यह कहा कि वह मंत्री के खिलाफ सीईओ से शिकायत करेगी। बीजद प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने कहा कि यह मामला सीईओ के विचाराधीन है और वह इस संबंध में फैसला करेंगे। मंत्री इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे।