जो वोट के लिए मरते हैं, वो देश को मरवाते हैं: मोदी

जो वोट के लिए मरते हैं, वो देश को मरवाते हैं: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बांदा/वार्ता। समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और कांग्रेस पर जाति और धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आतंकवाद का समूल विनाश और देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पूर्ण बहुमत की जरूरत है।

Dakshin Bharat at Google News
बांदा के कृषि विश्वविद्यालय के मैदान पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुये मोदी ने कहा कि जातिपात और धर्म के नाम पर वोट हासिल करने की कोशिश करने वाले आतंकवाद की खुली मुखालफत नहीं कर सकते है क्योंकि उन्हे डर है कि इससे उनका वोट बैंक खिसक जायेगा। जाति पात की राजनीति वाले दलों पर अलीगढ का ताला लगना तय है।

उन्होंने कहा, क्या सपा बसपा अथवा कांग्रेस ने आतंकवाद के खात्मे की कोई योजना बना रखी है? बिल्कुल नहीं बल्कि ये इतना डरे हुये है कि आतंकवाद के खिलाफ बोलेंगे तो उनका वोट बैंक खिसक जायेगा। जो अपने वोट के लिए मरते है वो देश को मरवाते है। मोदी अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए पैदा हुआ है। जातिवाद और अवसरवाद को सबक सिखाना है ताकि राजनीतिक दलों को संदेश जाये और वह देश को मजबूत करने में जुट जायें।

मोदी ने कटाक्ष किया इन दिनों सपा बसपा वाले मेरी जाति का सर्टिफिकेट बांट रहे है जबकि कांग्रेस के नामदार मोदी के बहाने पूरे पिछ़डे समाज को ही गाली देने में लगे हैं। ये जात-पात, पंथ-संप्रदाय तक ही सोच सकते हैं। ये एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात तक करना नहीं चाहते। भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, झांसी की रानी और सुभाष चंद्र बोस समेत एक भी महापुरुष को अपनी जाति से नहीं जाना जाता बल्कि अपने कार्यों से जाना जाता हैं।

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुये मोदी ने कहा कि पहले तीन चरणों में भाजपा के प्रति मतदाताओं के रूझान से विपक्ष बुरी तरह घबराया हुआ है। इसका उदाहरण है कि विपक्ष के जो नेता इससे पहले उन्हें गाली दे रहे थे, वे अब ईवीएम को गाली दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि देश में 20-40 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों के नेता भी प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखते है। ऐसे ही देश में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी उन्हे प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है। अब निर्णय जनता को करना है कि वे किसे इस कुर्सी पर देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में पैदा हुये युवाओं के सामने पूरी सदी पड़ी है। वह क्या चाहता है वो न तो नेता जानते है और न राजनीतिक पंडित जान सके। 80 प्रतिशत नौजवान विकास के साथ खड़ा है। दरअसल, जमीन से पूरी तरह कट चुके लोग इस बार अपने ही बनाये खेल में फंस गए हैं। इनको पता ही नहीं चला कि यह 21वीं सदी का मतदाता है जो अतीत का बोझ नहीं बल्कि भविष्य के सपने पूरे करने में विश्वास करता है। इन सपनों को पूरा करने के लिए वह खपने को तैयार है। पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाला यह वर्ग इन नेताओं की समझ से बाहर है।

प्रधानमंत्री ने कहा जाति पात की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने सिर्फ व्यक्ति-व्यक्ति में ही भेद नहीं किया बल्कि क्षेत्रों के आधार पर भी भेदभाव किया। आप मुझे बताइये हमारे देश के महान बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, झांसी की रानी और सुभाष चंद्र बोस किस जाति के थे।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download