मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं, जल्द हो नए अध्यक्ष का चुनाव: राहुल गांधी

मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं, जल्द हो नए अध्यक्ष का चुनाव: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नई दिल्ली/भाषा। लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर अडिग राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वे अब पार्टी के प्रमुख नहीं हैं और नए अध्यक्ष के लिए जल्द चुनाव होना चाहिए।

Dakshin Bharat at Google News
राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, मैं अध्यक्ष नहीं हूं। नए अध्यक्ष के लिए जल्द चुनाव हो। उन्होंने यह भी कहा कि नए अध्यक्ष के लिए चुनाव एक महीने पहले हो जाना चाहिए था।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था।

उसके बाद करीब 150 पार्टी पदाधिकारी उनके अध्यक्ष बने रहने के समर्थन में इस्तीफा दे चुके हैं और कार्यकर्ता उनसे पद पर बने रहने की लगातार मांग कर रहे हैं।

राहुल गांधी भी लगातार इस्तीफे पर अड़े हुए हैं। हालांकि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे आग्रह किया है कि वह कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download