नवाब मलिक का दावा: अभी बरकरार है शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन

नवाब मलिक का दावा: अभी बरकरार है शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन

कांग्रेस, शिवसेना एवं राकांपा

मुंबई/भाषा। राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए पार्टी नेता अजित पवार के भाजपा के साथ हाथ मिलाने के कुछ घंटों बाद शनिवार को कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस का गठबंधन बरकरार है।

Dakshin Bharat at Google News
मलिक ने कहा कि जिस समारोह में पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, उसमें कुछ विधायकों को भ्रम में रखकर बुलाया गया। इस समारोह में भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

उन्होंने कहा, भ्रम में रखकर शपथ ग्रहण समारोह में बुलाए गए कई विधायक शरद पवार साहेब से मिले और वे आज बाद में यहां होने वाले संवाददाता सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। मलिक ने संवाददाताओं से कहा, शिवसेना-कांग्रेस और राकांपा के विधायक एकजुट हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download