आज नहीं लूंगा मंत्री पद की शपथ: अजित पवार
On
आज नहीं लूंगा मंत्री पद की शपथ: अजित पवार
मुंबई/भाषा। राकांपा नेता अजित पवार ने कहा कि वे आज यानी बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे।
NCP spokesperson, on reports that Ajit Pawar has switched off his mobile phone: Ajit Pawar (in file pic) has not gone incommunicado, he has intentionally switched off his mobile phone to avoid frequent calls. He will attend the swearing-in ceremony. pic.twitter.com/exRRHnCTsl— ANI (@ANI) November 28, 2019
अजित पवार ने यहां पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर राकांपा नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं आज शपथ नहीं लूंगा। राकांपा से केवल छगन भुजबल और जयंत पाटिल मंत्री पद की शपथ लेंगे।
उन्होंने कहा कि शिवसेना और कांग्रेस से भी दो-दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे यहां स्थित शिवाजी पार्क में शाम को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
Tags: