वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की हत्या
On
वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की हत्या
मोहाली। वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां चरणकौर की अज्ञात लोगों ने शुक्रवार रात हत्या कर दी। इस प्रकरण की जांच के लिए मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने विशेष जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया है। पत्रकार और उनकी मां का शव मोहाली के फेज-३, बी-२ स्थित घर में सुबह मिला। सिंह (६६) का गला कटा हुआ था जबकि उनकी मां का गला दबाकर हत्या किए जाने का संदेह है। शनिवार सुबह जब नौकरानी घर में काम करने आई तो उसने कमरे में लाशें देखीं और प़डोसियों को घटना के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। आरोपी घर से एक एलसीडी और कुछ सामान ले गए। पुलिस को संदेह है कि दोहरी हत्या देर रात में हुई है। मोहाली के एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।
Tags: