केजरीवाल ने कमल हासन से की मुलाकात

केजरीवाल ने कमल हासन से की मुलाकात

चेन्नई। जहां राज्य में इस बात को लेकर अटकलें तेज हो चुकी हैं कि तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पार्टी शुरु कर सकते हैं वहीं गुरुवार को इस मामले में एक नया मो़ड देखने को मिला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अभिनेता कमल हासन से उनके आवास पर मुलाकात की। अभिनेता और नेता के बीच राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। अभिनेता कमल हासन और अरविंद केजरीवाल के बीच हुई इस बातचीत को अभिनेता के राजनीतिक आगाज के लिहाज से महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। अभिनेता ने अपनी बेटी और अभिनेत्री अक्षरा हासन को चेन्नई हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए भेजा।अरविंद केजरवाल अक्षरा हासन के साथ अभिनेता कमल हासन के अलवरपेट स्थित उनके आवास पर पहुंचे। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार केजरीवाल महाराष्ट्र के इगतपुरी स्थित विपासना मेडिटेशन सेंटर में पिछले दस दिनों से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। वह गुरुवार की सुबह इगतपुरी से चेन्नई के लिए रवाना हुए और दोपहर लगभग डेढ बजे चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे। कमल हासन के अलवरपेट स्थित उनके घर पर ही उनका कार्यालय भी है। सूत्रों के अनुसार राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कमल हासन ने खुद ही अरविंद केजरीवाल को अपने घर पर आने के लिए आमंत्रित किया था।इस बैठक के बाद राज्य के सियासी गलियारों में कमल हासन द्वारा शुरु की जाने वाली अपनी नई राजनीतिक पार्टी को आम आदमी पार्टी (आप) के साथ सम्बद्ध करने की संभावनाओं को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। पिछले सप्ताह कमल हासन ने चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वह राजनीति में प्रवेश करने को लेकर गंभीर हैं और सितम्बर महीने के अंत तक अपनी नई पार्टी शुरु कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव नवम्बर महीने में होने वाले हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव मंे अपनी पार्टी के कुछ प्रत्याशियों को उतार कर कमल हासन राजनीति में अपना कदम रख सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download