२जी मुद्दा उठाने वालों को स्पष्टीकरण देना चाहिए : शिवसेना
२जी मुद्दा उठाने वालों को स्पष्टीकरण देना चाहिए : शिवसेना
मुम्बई । शिवसेना ने आज कहा कि एक विशेष अदालत द्वारा २जी घोटाला मामले में सभी आरोपियों को बरी कर देने के बाद भाजपा को देश को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उसने उक्त मुद्दा इतने जोरशोर से क्यों उठाया था। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि क्या फैसले का मतलब यह है कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं। राउत ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, घोटाले के आरोप लगाने वाले अब देश में सत्तारू़ढ हैं। यह उन्हें स्पष्ट करना है। इस बीच राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने २जी फैसले पर प्रसन्नता जतायी और कहा कि न्याय हुआ है। बारामती लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली सुले ने द्रमुक सांसद कनिमोई का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, अपने मित्र कन्नी के लिए बहुत खुश हूं…न्याय हुआ है। सुले शरद पवार की पुत्री हैं जो संप्रग सरकार में कृषि मंत्री रहे थे।