हैदराबाद/भाषाकांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ कर्नाटक में सत्ता बरकरार रखेगी लेकिन सिद्धरमैया मुख्यमंत्री बने रहेंगे या नहीं इस पर कुछ टिप्पणी नहीं की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री पद की दौ़ड से खुद को बाहर बताया और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के इटली मूल के होने का मुद्दा उठाने के लिए भाजपा की आलोचना की। मोइली ने टेलीफोन पर साक्षात्कार में पीटीआई से कहा, कांग्रेस ने पिछले पांच साल में शानदार प्रदर्शन किया है। चुनाव से पूर्व के सभी वादे पूरे किये और उसके खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। उन्होंने कहा, हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे। (२२४ सदस्यीय विधानसभा में) हमारे १३७ विधायक हैं। इसमें जेडीएस से आए सात विधायक और अन्य छह या सात निर्दलीय भी शामिल हैं। हम (१२ मई को विधानसभा चुनाव में) आसानी से १४७ से १५० सीटें हासिल करेंगे। कांग्रेस के जीतने पर सिद्धरमैया मुख्यमंत्री बने रहेंगे या नहीं, इस सवाल पर मोइली ने स्पष्ट कुछ नहीं कहा।मोइली ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी आलाकमान ने साफ कर दिया है कि पार्टी सिद्धरमैया के नेतृत्व में चुनाव ल़डेगी। साथ ही कहा कि यह लोगों और मीडिया पर है कि वह निष्कर्ष निकाले। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी का नेतृत्व मुख्यमंत्री पद पर फैसला करेगा, कांग्रेस पार्टी में निर्धारित प्रक्रिया है । हम इसका पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि सिद्धरमैया ने कर्नाटक में राजनीतिक स्थिरता प्रदान की ।