इंजन में आग के कारण आपात स्थिति में रायपुर में उतरा एयर इंडिया का विमान

इंजन में आग के कारण आपात स्थिति में रायपुर में उतरा एयर इंडिया का विमान

नई दिल्ली/वार्ता। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के शुक्रवार को भुवनेश्वर से मुंबई जा रहे एक विमान के इंजन में आग लगने के कारण उसे आपात स्थिति में रायपुर में उतारा गया। विमान में 182 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल कर रायपुर हवाई अड्डे के टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि विमान ने भुवनेश्वर हवाई अड्डे से आज शाम पांच बजकर छह मिनट पर उड़ान भरी थी और शाम पांच बजकर 50 मिनट पर उसे रायपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया। उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या एआई 670 के चालक दल के सदस्यों ने उड़ान के दौरान विमान के इंजन के पिछले हिस्से से आग की लपटें निकलती देखी। हालांकि कॉपपिट में पायलट के पास आग की कोई चेतावनी नहीं आयी थी। पायलट ने तुरंत इंजन के सभी फायर एक्सटिंग्विशर चालू कर दिया और विमान को आपात स्थिति में रायपुर हवाई अड्डे पर उतारने का फैसला किया।
उन्होंने बताया कि विमान के इंजन में आग का कारण इंजन ब्लेड के क्षतिग्रस्त होने और इंजन में ईंधन का ज्यादा प्रवाह हो सकता है। इंजीनियरिंग दल अभी आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। अंतिम सूचना मिलने तक विमान रायपुर में हवाई अड्डे के रनवे पर खड़ा था और यात्रियों को मुंबई भेजने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download