आनंद महिंद्रा का ट्वीट: कोरोना से लड़ाई के लिए सिर्फ 7,500 रुपए में बनाएंगे परिष्कृत वेंटिलेटर

आनंद महिंद्रा का ट्वीट: कोरोना से लड़ाई के लिए सिर्फ 7,500 रुपए में बनाएंगे परिष्कृत वेंटिलेटर

नई दिल्ली/भाषा। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे एक ऐसा परिष्कृत वेंटिलेटर बना लेने की उम्मीद है, जिसकी कीमत महज 7,500 रुपए तक होगी। कंपनी ने कहा कि उसे बैग वॉल्व मास्क वेंटिलेटर जिसे बोलचाल की भाषा में अंबु बैग कहा जाता है, के एक प्रतिरूप के लिए तीन दिन में मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है।

Dakshin Bharat at Google News
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम इसके साथ ही आईसीयू वेंटिलेटर बनाने वाली एक स्वदेशी कंपनी के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं। इन परिष्कृत मशीनों की कीमत पांच लाख से दस लाख रुपए के बीच होती है। हमारी टीम द्वारा तैयार यह उपकरण (अंबु बैग) आपात स्थिति में कुछ देर तक जीवन की रक्षा करने में सक्षम है। टीम का अनुमान है कि इसकी कीमत 7,500 रुपए से कम होगी।’

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आपात स्थिति में वेंटिलेटर बेहद महत्वपूर्ण उपकरण हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने इससे पहले कहा था कि उनकी कंपनी वेंटिलेटर का डिजायन सरल बनाने तथा इनका उत्पादन तेज करने के लिए एक मौजूदा विनिर्माता के साथ ही दो बड़े सार्वजनिक उपक्रमों के साथ भी काम कर रही है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

गोयनका ने वेंटिलेटर की कमी दूर करने को लेकर कंपनी के द्विआयामी दृष्टिकोण की जानकारी देते हुए कहा, ‘एक तरफ हम वेंटिलेटर के एक मौजूदा विनिर्माता के साथ ही दो सरकारी उपक्रमों के साथ काम कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य वेंटिलेटर के डिजायन को सरल बनाकर इनका उत्पादन तेज करने में इन कंपनियों की मदद करना है। दूसरी तरफ हम अंबु बैग के एक स्वचालित संस्करण पर काम कर रहे हैं। हमें मंजूरी के लिए तीन दिन में प्रोटोटाइप तैयार कर लेने की उम्मीद है। मंजूरी मिल जाने के बाद यह डिजायन विनिर्माण के लिए हर किसी को उपलब्ध हो जाएगा।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download