जयशंकर-वांग वार्ता: भारत ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास चीनी बलों की तैनाती पर चिंता जताई

जयशंकर-वांग वार्ता: भारत ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास चीनी बलों की तैनाती पर चिंता जताई

नई दिल्ली/भाषा। विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच मॉस्को में हुई बातचीत में भारत ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास चीन द्वारा बड़ी संख्या में बलों और सैन्य उपकरणों की तैनाती पर चिंता जताई।

Dakshin Bharat at Google News
सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी लद्दाख में चीन की ‘पीपल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) द्वारा बलों की तैनाती का मामला उठाया।

इस दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्री पांच बिंदुओं वाले एक समझौते पर पहुंचे, जो पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध सुलझाने में दोनों देशों का मार्गदर्शन करेगा। मॉस्को में बृहस्पतिवार को हुई बैठक ढाई घंटे चली।

जयशंकर और वांग शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए रूस की राजधानी में थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download