हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन मोदी सरकार को हटा के दम लेंगे : लालू

हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन मोदी सरकार को हटा के दम लेंगे : लालू

रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं चारा घोटाले के मुख्य आरोपी लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को यहां आरोप लगाया कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई राजनीतिक विद्वेष से कराई जा रही है और उन्होंने कहा, ‘हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी एवं मोदी सरकार को हटा के दम लेंगे।‘ यहां चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार समेत दो कोषागारों से फर्जी ढंग से करो़डों रुपए निकालने के दो मामलों में विशेष सीबीआई अदालतों में पेशी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजद अध्यक्ष लालू यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा और आरएसएस के खिलाफ बोलने की सजा दी जा रही है लेकिन वह किसी से डरने वाले नहीं हैं और विपक्ष को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने के लिए काम करते रहेंगे और इसके लिए २७ अगस्त को पटना में आयोजित रैली को और जोरशोर से आयोजित करेंगे।लालू ने कहा, हमें दबाने और परेशान करने की कितनी ही कोशिश की जाए, हम दबने वाले नहीं हैं। हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा और मोदी सरकार को हटा के ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। तिथिवार अपनी बातें रखते हुए लालू ने कहा, वर्ष १९९९ में आईआरसीटीसी का गठन किया गया। २००२ में वह सक्रिय हुई और उसे वर्ष २००३ में रेलवे के दिल्ली, हाव़डा, रांची और पुरी के होटल दिए गए। उस समय केन्द्र में राजग की सरकार थी, तो गलती मैंने कैसे की?‘ उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने तो रेलवे मंत्री का पद ३१ मई, २००४ को संभाला और जिस मामले में सीबीआई ने आज छापे डाले हैं और जो मामले उनके और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज किए गए हैं वह सब तो उसके पहले ही हो चुका था। उन्होंने भाजपा पर राजनीति साजिश के तहत इस तरह की कार्रवाई करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के इशारों पर यह सब किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी अनुपस्थिति में उनके परिवार को तंग किया जा रहा है और वह भी पटना लौट कर देखते हैं कि आखिर छापेमारी में सीबीआई को उनके घर और परिवार से क्या हासिल हुआ?

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download