मुकुल राय का तृणमूल कांग्रेस, राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा

मुकुल राय का तृणमूल कांग्रेस, राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा

नई दिल्ली। बागी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता मुकुल राय ने बुधवार को पार्टी और अपनी राज्य सभा सीट छो़ड दी। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी सदस्य साथी होने चाहिएं, नौकर नहीं। राय ने अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। राय ने कहा कि वह भारी मन से इस्तीफा दे रहे हैं। पार्टी में ममता बनर्जी के बाद कभी नंबर दो की हैसियत रखने वाले राय ने कहा कि सभी को पार्टी में साथी होना चाहिए, नौकर नहीं लेकिन व्यक्ति केंद्रित पार्टी ऐसे काम नहीं करतीं। राय ने कहा कि सुश्री बनर्जी की कार्यशैली तानाशाह की तरह रही है और वह हमेशा अवसरवादी राजनीति करती रही हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download