‘जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो’ के जरिये राहुल पर पलटवार
On
‘जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो’ के जरिये राहुल पर पलटवार
गांधीनगर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान केंद्र और गुजरात की भाजपा सरकारों और प्रधानमंत्री पर उनके लगातार सीधे हमलों के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उन पर अलग अंदाज में पलटवार किया। रूपाणी ने कहा कि राहुल के दौरों और वर्ष १९५६ की राजकपूर अभिनीत सुपर हिट फिल्म ‘चोरी चोरी’’ में लता मंगेशकर और मन्ना डे के गाए सदाबहार गीत ’’जहां मैं जाती हूं, वहीं चले आते हो’’ में एक तरह की समानता है। दरअसल राहुल जहां भी जाते हैं वहां हार अपने आप चली आती है। इसलिए भाजपा चाहती है कि वह अधिक से अधिक स्थानों का दौरा करें जिससे हमे और लाभ हो।
Tags: