घायल युवक को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिसकर्मी की राहुल ने की तारीफ
On
घायल युवक को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिसकर्मी की राहुल ने की तारीफ
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया, सबके लिए प्रेरणास्रोत
नई दिल्ली/(भाषा)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में रेलवे ट्रैक पर घायल युवक को कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिसकर्मी पूनम बिल्लोरे की तारीफ करते हुए सोमवार को कहा कि वह देश के सभी नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
राहुल ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘पूनम बिल्लोरेजी, आप मिसाल कायम करने वाले पुलिसकर्मी हैं। आप देश के सभी नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हम सभी को आप पर बहुत गर्व है।’खबरों के मुताबिक, होशंगाबाद जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर शिवपुर के पास ट्रेन से गत शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर गिरे 35 वर्षीय युवक को पूनम बिल्लोरे लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर तक कंधे पर उठाकर ले गए। इसके चलते गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सका।
सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हुआ है और लोग बिल्लोरे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Tags: