मोबाइल पर बातचीत में व्यस्त महिला सांप के जोड़े पर बैठी, सर्पदंश से हुई मौत
On
मोबाइल पर बातचीत में व्यस्त महिला सांप के जोड़े पर बैठी, सर्पदंश से हुई मौत
गोरखपुर/भाषा। गोरखपुर में हुई एक अजीबोगरीब घटना में मोबाइल फोन पर बात करने में व्यस्त एक महिला बिस्तर पर पसरे सांप के जोड़े पर बैठ गई। उसके बाद सर्पदंश से उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के गगहा थाना क्षेत्र के रियांव गांव में शनिवार को गीता यादव (30) अपने पति से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान वह बिस्तर पर बैठे सांप के जोड़े को नहीं देख सकी और उस पर बैठ गई।महिला के परिवार के लोगों के मुताबिक, बिस्तर पर प्रिंटेड डिजाइन वाली चादर बिछी होने की वजह से शायद उसका ध्यान सांपों पर नहीं गया और उन्होंने उसे काट लिया। गीता को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Tags: