महिला ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी, फिर ऐसे हुआ पर्दाफाश!

महिला ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी, फिर ऐसे हुआ पर्दाफाश!

सांकेतिक चित्र

नागपुर/भाषा। अपने प्रेमी के साथ घूमने की बात छिपाने के लिए 21 वर्षीया एक युवती ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी। गिट्टीखदान पुलिस थाने के निरीक्षक के सुनील गांगुर्दे ने बताया कि लड़की ने अपने परिवार वालों के साथ सोमवार रात आठ बजे अपने अपहण की शिकायत दर्ज कराई थी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने शिकायत के हवाले से कहा कि उनके माता-पिता ने आरोप लगाया था कि कॉलेज से आते समय उनकी बेटी को चार पुरुष जबरदस्ती चौपहिया वाहन में बैठा एक वीरान जगह ले गए, लेकिन वह किसी तरह से वहां से भाग निकली।इसके बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और महिला को उस स्थान पर ले गई जहां उसने खुद को ले जाए जाने की बात कही थी। नागपुर अपराधा शाखा की टीम भी वहां पहुंची और जांच शुरू की गई।

हालांकि पुलिस को लड़की के विरोधाभासी बयानों पर संदेह हुआ। गांगुर्दे ने बताया कि तब पुलिस ने कॉलेज के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और लड़की को एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर जाते हुए पाया। उन्होंने बताया कि महिला से उसके परिवार के सामने इस पर पूछे जाने पर उसने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने बताया कि लड़की कॉलेज से निकल कर अपने प्रेमी के साथ नागपुर के बाहरी इलाके वाकी चली गई। बाद में उसके प्रेमी ने उसे उसके घर के पास छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि बिना बताए घर से बाहर जाने पर घरवालों की डांट से बचने के लिए उसने अपहरण की यह झूठी कहानी गढ़ी थी।

पुलिस ने बताया कि लड़की को लगा था कि उसके माता-पिता उसकी बात मान लेंगे और बात वहीं खत्म हो जाएगी, लेकिन वे पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download