जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से तंग आ गए हैं लोग: जनरल नरवणे

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से तंग आ गए हैं लोग: जनरल नरवणे

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से तंग आ गए हैं लोग: जनरल नरवणे

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे

देहरादून/भाषा। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाल ही में बहुत सफलताएं मिली हैं और वहां लोग आतंकवाद से तंग आ गए हैं तथा सामान्य स्थिति लौटते देखना चाहते हैं।

Dakshin Bharat at Google News
जनरल नरवणे ने यहां आईएमए की पासिंग आउट परेड से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘जहां तक जम्मू-कश्मीर या हमारे पश्चिम के पड़ोसी की बात है तो हमने पिछले एक सप्ताह या दस दिन में बहुत सफलताएं अर्जित की हैं। पिछले 10-15 दिन में ही वहां 15 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया।’

उन्होंने कहा, ‘यह सब केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में तैनात सभी सुरक्षा बलों के बीच करीबी सहयोग तथा समन्वय के कारण हुआ है।’

सेना प्रमुख ने कहा कि हाल ही में अंजाम दिए गए अधिकतर आतंकवाद निरोधक अभियान स्थानीय लोगों की सूचनाओं पर आधारित थे जो इस बात का संकेत है कि वे आतंकवाद से तंग आ गए हैं और घाटी में सामान्य स्थिति लौटते देखना चाहते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download