राजस्थान: गहलोत सरकार के मंत्री बोले- बेहतर सुविधाएं पाने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी
On
राजस्थान: गहलोत सरकार के मंत्री बोले- बेहतर सुविधाएं पाने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी
जयपुर/भाषा। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि यदि जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो प्राकृतिक संसाधन तथा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाएं आमजन के लिए नाकाफी साबित होंगी।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आम लोग परिवार कल्याण से जुड़े साधनों के व्यापक प्रसार में सक्रिय सहयोग कर बढ़ती आबादी पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।उन्होंने कहा कि आबादी नियंत्रण में रहेगी तो आमजन को संसाधन भरपूर मात्रा में उपलब्ध होने लगेंगे। उन्होंने परिवार कल्याण के कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अशिक्षा, गरीबी और अज्ञानता के क्षेत्र में भी कार्य करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुक्काबार और ई-सिगरेट पर भी प्रतिबंध लगाने, मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।
Tags: