एनएसीआईएन के नवनिर्मित भवन का आज उद्घाटन करेंगे जेटली
एनएसीआईएन के नवनिर्मित भवन का आज उद्घाटन करेंगे जेटली
बेंगलूरु। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नार्कोटिक्स अकादमी (एनएसीआईएन) के बेंगलूरु में नवनिर्मित नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। नए परिसर में सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज और कस्टम तथा वैट विभाग के अधिकारियों को जीएसटी के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाएगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज और कस्टम की चेयरपर्सन वंजना एन. सरण एवं सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज और कस्टम के सदस्य एस. रमेश सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी समारोह में शामिल हांेगे। एनएसीआईए के प्रिंसिपल अतिरिक्त महानिदेशक डीपी नागेन्द्र कुमार ने रविवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस केन्द्र की स्थापना वर्ष-२००२ में की गई थी जिसका मकसद कर्नाटक और केरल में पदस्थापित सीमा शुल्क, सेंट्रल एक्साइज एवं सर्विस टैक्स के अधिकारियों को प्रशिक्षण मुहैया कराया जा सके। इसी केन्द्र के लिए अब ४९ करो़ड रुपए की लागत से एक नया परिसर निर्मित किया गया है। नए परिसर में वैश्विक मापदंडों के अनुरूप आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं जहां केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों को प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। परिसर में पूर्णतः वातानुकूलित छह लेक्चर हॉल और एक ऑडिटोरियम है जिसमें एक साथ २५० लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त १०० कमरों की आवासीय हॉस्टल सुविधा, स्विमिंग पूल आदि हैं। दो कम्प्यूटर लैब एवं एक इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी भी परिसर में मौजूद है। नए परिसर को भारत सरकार भवन मानदंडों के अनुरूप ग्रेड-४ हरित भवन के रूप में विकसित किया गया है जो पर्यावरण अनुकूल है। परिसर में १६० किलोवॉट क्षमता वाले सोलार संयंत्र लगाए गए हैं तथा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी स्थापना की गई है।