सतर्क रहें: डेटा चुराने के लिए कोरोना वायरस मालवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैकर
On
सतर्क रहें: डेटा चुराने के लिए कोरोना वायरस मालवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैकर
मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र एक ओर जहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधी ‘कोरोना वायरस मैप’ नामक मालवेयर डिवाइस का इस्तेमाल कर बैंक खाते की जानकारियां और पासवर्ड समेत गोपनीय डेटा चुरा रहे हैं।
धुले के पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित को एक सप्ताह पहले मालवेयर के बारे में पता चला, जिसके बाद उन्होंने आधिकारिक बयान जारी कर लोगों से सोशल मीडिया मैसेजिंग एप पर प्रसारित कोरोना वायरस से संबंधित लिंक न खोलने का आग्रह किया।एक अधिकारी ने कहा, ‘साइबर अपराधी कोरोना वायरस मैप नामक मालवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो आपके गोपनीय डेटा को खतरे में डाल सकता है।’ उन्होंने कहा कि पुलिस इस अनाधिकृत लिंक के बारे में जागरूकता फैलाकर एहतियाती कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग एप पर काफी शेयर किए जा रहे मालवेयर लिंक में दावा किया जा रहा है कि इसमें कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी है।
Tags: