भूख मिटाने के लिए लेता है बिजली के शॉक !
भूख मिटाने के लिए लेता है बिजली के शॉक !
आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। यह तो हम सभी जानते है की बिजली का करंट लगते ही किसी भी व्यक्ति की चीख निकल जाती है, लेकिन हमारे सामने एक ऐसा व्यक्ति सामने आया है जिस पर बिजली के करंट का कोई असर नहीं प़डता है, इतना ही नहीं वह करंट का उपयोग अपनी भूख मिटाने के लिए करता है। जी हां, यह आदमी अपनी भूख मिटाने के लिए अपने शरीर में बिजली के शॉक लगाता है। यह बात सभी को हैरान करती है। यह आदमी दिखने में बिलकुल आम आदमीयों का जैसा है। वैसे तो बिजली के करंट का महज एक झटका किसी भी शख्स के लिए जानलेवा साबित हो जाता है, परन्तु आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बता रहें हैं उस शख्स के लिए बिजली ही उसका भोजन है। नरेश कुमार बिजली के किसी भी काम को ब़डी आसानी से नंगे पांव ही पूरा कर लेते हैं। नरेश बताते हैं कि इन पर बिजली के करंट का कोई प्रभाव नहीं होता है और जब कभी इनको भूख लगती है तो बिजली के करंट का महज एक शॉक लेने से इनकी भूख खत्म हो जाती है।