जम्मू कश्मीर में पुलिसवालों को मिलेंगी बुलेटप्रूफ गाड़ियां

जम्मू कश्मीर में पुलिसवालों को मिलेंगी बुलेटप्रूफ गाड़ियां

अनंतनाग। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए आज कहा कि जिन चुनौती पूर्ण स्थिति में ए जवान काम कर रहे हैं उनकी बहादुरी बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है। सिंह ने रविवार को अनंतनाग जिला पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा‘हमें जम्मू कश्मीर पुलिस पुलिस के जवानों पर फ्रख है और आप जिन चुनौती पूर्ण स्थितियों में काम कर रहे हैं मेरे पास उन्हें बयां करने के लिए शब्द नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आपके साहस की तारीफ की है। अनंतनाग में शनिवार शाम पुलिसकर्मियों पर आतंकवादियों के हमले में एक कांस्टेबल शहीद हो गया था और दो जवान घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस के लिए केन्द्र ने बुलेट प्रुफ वाहनों की खरीद के लिए धनराशि आबंटित की है। उन्होंने कहा, केन्द्र सरकार ने एक ट्रामा केन्द्र खोलने के लिए धनराशि मंजूर की है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में पुलिसकर्मियों के लिए बुलेटप्रूफ वाहनों की खरीद के लिए रकम आवंटित की है। गृहमंत्री रविवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने यह घोषणा १६ जून को अनंतनाग जिले के अचबल इलाके में एसएचओ फिरोज अहमद समेत छह पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद की है। शहीद एसएचओ ने दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के खतरे के मद्देनजर बुलेटप्रूफ वाहन का अनुरोध किया था, लेकिन उन्हें यह उपलब्ध नहीं कराया गया। यहां से करीब ५२ किलोमीटर दूर अनंतनाग में सिंह ने कहा, हमनें जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए बुलेटप्रूफ वाहनों की खरीद के वास्ते रकम आवंटित की है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र ने पुलिसकर्मियों के लिए ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए भी कोष को मंजूरी दी है। उन्होंने घाटी में बेहद चुनौती भरे हालात में काम करने के लिए पुलिसकर्मियों की प्रशंसा भी की।उन्होंने हाल ही में दक्षिण कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए एएसआई अब्दुल रशीद और कांस्टेबल इम्तियाज को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा, कश्मीर के लिए सर्वोच्च बलिदान किया गया। हमें अपने पुलिसकर्मियों पर गर्व है। आप यहां बेहद चुनौती भरे हालात में काम कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस के अपने बहादुर साथियों की बहादुरी की सराहना करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। यहां तक प्रधानमंत्री ने भी आपके साहस की प्रशंसा की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download