गुरुग्राम गोलीकांड : जज की पत्नी, बेटे की इलाज के दौरान हुई मौत
गुरुग्राम गोलीकांड : जज की पत्नी, बेटे की इलाज के दौरान हुई मौत
गुरुग्राम/भाषागुरुग्राम गोलीकांड में अडिशनल सेशंस जज कृष्ण कांत शर्मा के गनर की गोली से घायल हुईं उनकी पत्नी और बेटे ने इलाज के दौरान दम तो़ड दिया है। इसके मामले के आरोपी गनर महिलपाल को ४ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें कि सेक्टर-४९ स्थित आर्केडिया मार्केट में शनिवार को जज कृष्ण कांत के गनर ने उनकी पत्नी रितु और बेटे धुव्र को दोपहर करीब ३.३० बजे गोली मार दी थी। दिन के उजाले में बाजार में मौजूद अच्छी खासी भी़ड के सामने ही जज की पत्नी और बेटे को गनर ने गोली मारी। महिपाल को घटना के कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना के एक चश्मदीद अमित ने बताया कि वह छोले कुल्चे खाने के लिए मार्केट में रुके थे। उसी दौरान उन्होंने स़डक के दूसरी ओर महिला (जज की पत्नी) के चिल्लाने की आवाज सुनी। उधर देखा तो एक पुलिसकर्मी महिला को थप्प़ड मार रहा था। ३-४ थप्प़ड मारकर वह महिला के बाल खींचने लगा। अमित ने रेह़डी वाले को रुपये दिए, तभी गोली की आवाज आई। उन्होंने देखा कि पुलिसकर्मी ने महिला को दो गोलियां मारीं, जिसके बाद वह नीचे गिर गईं्। अमित के मुताबिक, इसके बाद सिपाही पीछे घूमा और एक ल़डके से हाथापाई की। ल़डके ने भी बचने के लिए पुलिसकर्मी से हाथापाई की। इसी दौरान सिपाही ने हाथ में मौजूद पिस्टल से उसके सिर में ही गोली मार दी।