पुद्दुचेरी में राजनिवास बनाम सरकार विवाद दिल्ली पहुंचा

पुद्दुचेरी में राजनिवास बनाम सरकार विवाद दिल्ली पहुंचा

पुद्दुचेरी/नई दिल्ली। पुद्दुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के बीच अधिकारक्षेत्र को लेकर जारी विवाद पर दोनों पक्षों ने केन्द्र सरकार के समक्ष अपना अपना पक्ष रखा है। पिछले सप्ताहांत नारायणसामी की इस सिलसिले में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद बेदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर इस बारे में अपना पक्ष रखा है। बेदी ने ट्वीट कर मोदी से अपनी मुलाकात की पुष्टि की। इससे पहले रविवार को नारायणसामी ने सिंह के अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर राजनिवास द्वारा राज्य सरकार के कामकाज की राह में बाधक बनने की शिकायत की है। सिंह से मुलाकात के बाद नारायणसामी ने कहा था कि उन्होंने मोदी से भी मुलाकात का समय मांगा है। हालांकि मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री कार्यालय से मिलने का समय मिलता इससे पहले बेदी ने आज मोदी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान बेदी ने नारायणसामी सरकार के साथ जारी विवाद को लेकर अपना पक्ष भी प्रधानमंत्री के समक्ष रखा।दिल्ली की तर्ज पर पुदुच्चेरी में भी राजनिवास और राज्य सरकार के बीच अधिकारक्षेत्र को लेकर उपजा विवाद पिछले कुछ दिनों से गहराता जा रहा है। हालांकि विधानसभा युक्त केन्द्रशासित राज्य दिल्ली में उपराज्यपाल के संवैधानिक अधिकारों की सीमारेखा स्पष्ट रूप से तय करने का मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पूर्ण राज्य नहीं होने के कारण उपराज्यपाल को राज्य का प्रशासनिक प्रमुख बताने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। दिल्ली की ही तरह पुदुचेरी भी विधानसभा वाला केन्द्र शासित राज्य है जिसमें अन्य राज्यों की तरह राज्य सरकार तो है लेकिन प्रशासनिक अधिकारों के मामले में उपराज्यपाल के पास प्रभावी संवैधानिक शक्तियां है।बेदी ने मोदी से मुलाकात की तस्वीर ट्वीटर पर चस्पा कर प्रधानमंत्री को उर्जा और प्रेरणा का सागर बताते हुए सहयोग एवं समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। मुलाकात के दौरान बातचीत के बारे में पूछे जाने पर बेदी ने सिर्फ इतना ही कहा े उम्मीद है कि हमें पुद्दुचेरी में सभी को न्याय और समृद्धि सुनिश्चित करने में कामयाबी मिलेगी।े इसके लिये बेदी ने भगवान का धन्यवाद भी किया।इस बीच गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नारायणसामी ने सिंह से बेदी द्वारा राज्य सरकार के कामों से जु़डी फाइलों को रोकने की शिकायत करते हुए केन्द्र सरकार से दखल देने का अनुरोध किया। समझा जाता है कि सिंह ने नारायणसामी को जल्द ही यह विवाद सुलझाने का भरोसा दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
नई दिल्ली में पुद्दुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह से मुलाकात करते हुए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download