प्रचार के दौरान कमल हासन पर फेंकी गई चप्पल
प्रचार के दौरान कमल हासन पर फेंकी गई चप्पल
मदुरई/दक्षिण भारत। आजाद भारत में पहला ‘हिंदू आतंकवादी’ संबंधी बयान देकर विवाद खड़ा करने वाले कमल हासन पर चप्पल फेंकी गई है। यह घटना उस समय हुई जब कमल हासन मदुरई के तिरूपुरकुंदरम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
जब कमल हासन मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी उनकी ओर चप्पल फेंकी गई। हालांकि उन्हें चप्पल लगी नहीं और वह भीड़ में गिर गई। चप्पल फेंकने के आरोप में भाजपा और हनुमान सेना के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।बता दें कि कमल हासन ने अरावाकुरुची विधानसभा क्षेत्र की एक चुनावी जनसभा में ‘हिंदू आतंकवादी’ का मुद्दा उछाला था, जिसके बाद देशभर में उनकी आलोचना हुई। उन्होंने नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकी बताया था।
कमल हासन ने कहा था, ‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई।’
कमल हासन के उस बयान के बाद अभिनेत्री पायल रोहतगी ने भी उन्हें खरी-खरी सुनाई और इसे वोटबैंक बनाने की हरकत करार दिया। वहीं, तमिलनाडु के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तमिलसई सौंदरराजन ने कहा कि अल्पसंख्यकों के वोट जुटाने के लिए यह बात उठाकर हासन आग से खेल रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग को हासन पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कमल हासल के बयान को निंदनीय बताया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की तिरूपुरकुंदरम और अरावाकुरुची विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के अंतर्गत रविवार को वोट डाले जाएंगे। यहां कमल हासन प्रचार कर रहे हैं। उनकी पार्टी मक्कल निधि माईम भी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरी है। कमल हासन के विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ 14 मई को अरावाकुरुची में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.